रायपुर. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है. रायपुर सहित कई जिलों में बारिश जारी है. इसके चलते रायपुर के कई इलाके डूब गए हैं. मौसम विभाग ने आज (मंगलवार को) भी 9 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है
सुकमा, बीजापुर जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं. सुकमा में शबरी और बीजापुर में इंद्रावती व चिंतावागु नदी उफान पर है. सुकमा में एनएच-30 और बीजापुर में एनएच-63 पर पानी भर गया है. छत्तीसगढ़ का महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से संपर्क टूट गया है.
बालोद और सुकमा में बारिश के चलते कई मकान गिर गए हैं. सुकमा में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. राजनांदगांव-खैरागढ़ का संपर्क टूट गया है. दूसरी ओर बिजली गिरने से फिर 2 लोगों की मौत हुई है. दुर्ग में भी एक युवक उफनते नाले में बह गया.
24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट : मुंगेली, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में अति भारी बारिश की संभावना.
यलो अलर्ट : दुर्ग, बेमेतरा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बीजापुर जिलों में भारी बारिश का की संभावना जताई गई है