पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित मानेगांव में आज 8 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. बच्ची की मौत को लेकर परिजनों से लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाए है कि जिस मोहल्ले में रहते है वहां पर अवैध रुप से मुर्गी फार्म बना है. जहां से उठ रही बदबू के कारण बेटी की मौत हुई है. यहां तक कि कई लोग बीमार भी पड़े है. खबर मिलते ही रांझी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मुर्गी फार्म के संचालक को फटकार लगाते हुए कहा है कि रिहायशी इलाके से फार्म हाउस जल्द से जल्द हटा ले नहीं तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी.
बताया गया है कि इंदिरा आवास कालोनी मानेगांव रांझी में निवासरत आनंद बेन सहित कई लोग रहते है. वहां से चंद कदम की दूरी पर गोपाल गुप्ता नामक व्यक्ति ने अवैध रुप से पोल्ट्री फार्म बना रखा है, यहां से उठने वाली बदबू के कारण लोग परेशान है. यहां तक कि फार्म से निकलने वाली गदंगी भी यही पर फेंक दी जाती है. कई बार लोगों ने गोपाल गुप्ता से गंदगी हटवाने के लिए कहा लेकिन उन्होने इस ओर ध्यान नहीं दिया. पिछले दिनों से उनकी बेटी आकांक्षा की तबियत खराब रही. पिछले दिन ज्यादा तबियत बिगड़ी तो परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए. जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल रेफर कर दिया. मेडिकल अस्पताल में आज बच्ची आकांक्षा की इलाज के दौरान मौत हो गई. बच्ची के पिता ने आरोप लगाया है कि बेटी की मौत मुर्गी फार्म में फैली गंदगी से उठ रही बदबू के कारण ही हुई है. बच्चों के पिता ने मांग की है कि मुर्गी फार्म संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. घटना की जानकारी लगते ही रांझी पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिन्होने मुर्गी फार्म संचालक गोपाल गुप्ता से बात कि तो वह पुलिस अधिकारियों से ही विवाद करने पर उतारु हो गया. जिसपर पुलिस अधिकारी ने गोपाल गुप्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर रिहायशी क्षेत्र से मुर्गी फॉर्म अलग नहीं होता है तो फिर कानूनी कार्यवाही की जाएगी. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इससे पहले भी कई लोग बीमार पड़ चुके हैं जिसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से भी की गई थी लेकिन उन्होंने इस और ध्यान नहीं दिया यही वजह है कि आज 8 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि तुरंत ही इस अवैध रूप से बने मुर्गी पोल्ट्री फार्म को यहां से अलग किया जाएए क्योंकि हो सकता है कि आने वाले दिनों में और भी यहां रहने वाले लोग बीमार पड़ सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-