MP: 11 सितम्बर से बनेगा स्ट्रांग सिस्टम, जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में होगी बारिश

11 सितम्बर से जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में होगी बारिश

प्रेषित समय :16:11:57 PM / Sun, Sep 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में मानसून का स्ट्रांग सिस्टम 11 सितम्बर से बन रहा है, जिसके चलते जबलपुर, इंदौर, भोपाल, उज्जैन सहित प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है. आज प्रदेश के सात जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो एमपी में अब तक 36.1 इंच बारिश हो चुकी है, जो मौसम की 97 प्रतिशत है. यानी अब 1.3 इंच और पानी गिरेगा तो कोर्ट फुल हो जाएगा. अभी तक भोपाल, ग्वालियर सहित करीब 28 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है, जिसमें श्योपुर में सर्वाधिक बारिश हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून ट्रफ दमोह से होते हुए गुजर रहा है, दूसरा ट्रफ राजस्थान से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा है. कम दबाव का क्षेत्र भी बना हुआ है, जिसके चलते तीन तदिन तक कुछ स्थानों पर बारिश के आधार है, लेकिन 11 सितम्बर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरु होगा. गौरतलब है कि प्रदेश में 21 जून से मानसून सक्रिय हुआ है इसके बाद से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. जून, जुलाई व अगस्त में मानसून जमकर बरसा. सितम्बर के शुरुआती दिनों में भी जमकर बारिश हुई जिसके चलते अब तक प्रदेश में 36.1 इंच बारिश हो चुकी है जो सीजन की 97 प्रतिशत है. अभी तक सर्वाधिक मंडला जिले में 47.97 इंच पानी गिरा है. इसके अलावा मंडला, श्योपुर, सीधी, भोपाल, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, सिवनी, नर्मदापुरम, रायसेन व सागर जिले भी शामिल है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-