पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. एमपी के दमोह से यूरिया से भरा ट्रक आज तेंदूखेड़ा जिला दमोह में अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक पलटने से गिरे यूरिया को खाकर करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई. वहीं कई मवेशी बीमार हो गए, जिनका मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने उपचार किया.
बताया गया है कि यूरिया से भरा ट्रक दमोह से जबलपुर के लिए रवाना हुआ. ट्रक जब तेंदूखेड़ा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सामने से आए वाहन को साइड देने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक से यूरिया सड़क पर बिखर गया. बिखरे हुए यूरिया को ट्रक चालक व परिचालक ने समेट लिया, लेकिन बहुत सा यूरिया सड़क पर फैला ही रहा. उसी वक्त निकले मवेशियों के झुंड ने यूरिया को खा लिया. यूरिया खाने से करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई, वहीं कई मवेशी बीमार होकर खेत में ही गिर गए. मवेशियों को इस हालत में देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. खबर मिलते ही पशु चिकित्सक पहुंच गए, जिन्होने बीमार हुए मवेशियों का उपचार शुरु किया. ट्रक पलटने से तेंदूखेड़ा-पाटन रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-