पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा रोड पर आज सड़क किनारे खड़े हाइवा में पीछे से आकर लोडिंग ट्रक के परखच्चे उड़े गए. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक के शरीर में गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर युवक की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहला गांव सिहोरा रोड पर हाइवा किनारे खड़ा कर चालक चला गया. इस दौरान जबलपुर से प्रयागराज के लिए मिर्ची लोड करके निकला ट्रक अनियंत्रित होकर हाइवा में पीछे से जाकर टकरा गया. हादसे में लोडिंग ट्रक के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक मालिक जितेन्द्र चौरसिया उम्र 28 वर्ष व ड्राइवर मोनू कोरी 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कंडक्टर प्रखर द्विवेदी के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. तीनों ट्रक के अंदर ही फंसे रहे, राह चलते लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला. जिसमें प्रखर द्विवेदी को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्रखर द्विवेदी की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना के बाद सिहोरा रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही, पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-