पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित बटियागढ़ में शासकीय हॉस्टल में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब आकाशीय बिजली गिरने से करीब 19 छात्राएं व दो कर्मचारी धमक लगने से गिर गए. सभी को बटियागढ़ के स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज कराया गया. घटना के बाद से हॉस्टल में रह रही छात्राओं में दहशत व्याप्त रही.
बताया गया है कि बटियागढ़ जिला दमोह में शाम के वक्त बारिश हो रही थी, जिसके चलते शासकीय छात्रावास में सभी लड़कियां अपने अपने कमरों में रही. इस दौरान तेज गडग़ड़ाहट के साथ ही आकाशीय बिजली छात्रावास पर गिरी, जिसकी धमक से दो कर्मचारी व करीब 19 छात्राएं प्रभावित हो गई. छात्राओं में चीख पुकार मच गई, वे इधर से उधर से भागने लगी. हालांकि हॉस्टल प्रबंधन ने आनन-फानन सभी को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. जहां पर प्रभावित लोगों का इलाज किया गया. हालांकि किसी भी छात्रा को गंभीर चोट नहीं आई थी. घटना के बाद छात्राओं में दहशत व्याप्त रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-