मौसम विभाग का अलर्ट: एमपी सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले तीन दिन रहें सतर्क

मौसम विभाग का अलर्ट: एमपी सहित इन 10 राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले तीन दिन रहें सतर्क

प्रेषित समय :16:28:54 PM / Sun, Sep 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश के 10 राज्यों में अगले कुछ दिन हल्की से तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने रविवार दोपहर इस बारे में अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, केरल, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात, अरुणाचल प्रदेश में येलो अलर्ट रहेगा. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि लोग घर से निकलने से पहले मौसम के बारे में अपडेट लेकर निकलें.

मौसम विभाग के अनुसार गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में लगातार भारी बारिश हो रही है. यहां 2 और 3 सितंबर को भी तेज बारिश की आशंका बनी हुई है. अनुमान है कि 5 सितंबर के बाद यहां लोगों को खराब मौसम से थोड़ी राहत मिलेगी. इसके अलावा बता दें कि गुजरात के अलग-अलग जिलों में बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति है. पानी के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित है.

क्या होता है येलो अलर्ट?

मौसम विभाग के अनुसार येलो अलर्ट से मतलब होता है कि फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. यानी उस क्षेत्र में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार अलर्ट जारी होने के बाद अगर आप अपने घर से दूर हैं तो अपने घर पहुंचें. सोशल मीडिया या अन्य साधनों से लगातार मौसम का अपडेट लेते रहें. इसके अलावा हमेशा घर में मेडिकल किट साथ रखनी चाहिए.

3 से 7 सितंबर के बीच बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 2 से 7 सितंबर के बीच कोंकण, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में तेज बारिश होगी. ओडिशा और पश्चिम मध्य प्रदेश के इलाके में ही बारिश का अनुमान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात : भारी बारिश के बीच रिहायशी इलाकों में पहुंचे 24 मगरमच्छ, लोगों में भय, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

तेलंगाना में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, रेड अलर्ट जारी, एनडीआरएफ तैनात

हिमाचल: एनएच-5 पर भूस्खलन से यातायात रुका, भारी बारिश का कहर जारी

मौसम: तबाही मचाने आ रहा है तूफान ASNA, गुजरात में हो सकती है भारी बारिश

देश के 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, गुजरात में 939 सड़के बंद, बाढ़ में फंसी क्रिकेटर राधा यादव का रेस्क्यू