पलपल संवाददाता, राजगढ़. एमपी के राजगढ़ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर दीपांकरण गौतम की महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी ने कार से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पल्लवी अपने साथी करण ठाकुर के साथ देहात थाना पहुंचकर कहा कि हमने एसआई को मार दिया है. एसआई हमारे प्यार के बीच आड़े आ रहा था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार सब-इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम दोपहर के वक्त मोटर साइकल से ब्यावरा से देहात थाना जाने के लिए निकले. जब वे फुंदा मार्केट पेट्रोल पम्प के सामने से गुजर रहे थे. इस दौरान महिला आरक्षक ने कार से पीछा शुरु कर दिया और आगे जाकर टक्क र मार दी. कार की टक्क र लगते ही एसआई मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे कुचलकर घसीटते हुए ले गई. राह चलते लोगों ने देखा तो चीख पुकार मच गई. लोगों ने पीछा किया तो पल्लवी ने कार की गति कम कर दी. लोगों ेने देखा तो दीपांकर के सिर, पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई है. उठाकर तत्काल अस्पताल ले गए. जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया लेकिन श्यामपुर के पास एसआई दीपांकर की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. वहीं दूसरी ओर महिला आरक्षक अपने साथी करण ठाकुर को लेकर देहात थाना पहुंच गई और सरेंडर करते हुए कहा कि हमने एसआई दीपांकर को मार दिया. वह हमारे प्यार के बीच आड़े आ रहा था. खबर है कि महिला आरक्षक पल्लवी व करण के बीच प्रेम प्रसंग चल रहे थे. कुछ दिन पहले आपसी झगड़े में करण ने पल्लवी को गोली मार दी थी. यह गले के पास से लगकर निकल गई थी. उसने खुद को भी गोली मारी थी लेकिन वह भी बच गया था. कुछ समय तक दोनों अलग रहे फिर साथ हो गए. इसी बीच पल्लवी की दीपांकर से दोस्ती गहरा गई. इसके बाद दोनों ने दीपांकर को मिलने बुलाया. दीपांकर को अंदेशा था इसलिए उन्होंने अपने एसआई दोस्त सुभाष को भी फोन कर दिया. कहा था ये दोनों मुझे मार देंगे. साथी एसआई पहुंचे लेकिन तब तक पल्लवी व करण ने एसआई दीपांकर को मोटर साइकल से कुचलकर मार दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-