JABALPUR: डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार गिरी, अधिकारियों ने तैनात किए CISF के जवान

JABALPUR: डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार गिरी

प्रेषित समय :16:23:03 PM / Thu, Sep 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए बनाई गई दीवार धराशायी हो गई. गौरतलब है कि डुमना विमानतल पर 450 करोड़ रुपए खर्च कर नया स्वरुप दिया गया है, जिसपर अब सवाल खड़े होने लगे है. कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट के बाहरी हिस्से में लगी केनोपी एक कार में गिर गई थी. जिसमें ड्राइवर को गंभीर चोट आई थी. इस घटना के बाद अब एयरपोर्ट की करीब 25 फीट लंबी दीवार धराशायी हो गई है.

खबर के अनुसार जबलपुर में हो रही लगातार बारिश के चलते बीती देर रात डुमना एयरपोर्ट की सुरक्षा दीवार भरभराकर गिर गई. यह दीवार गधेरी गांव के पास बने नाले की तरफ बनाई गई. दीवार गिरने की जानकारी मिलते ही सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने हालात को देखते हुए सीआईएसएफ के जवानों को तैनात कर दिया है. सुरक्षा दीवार के गिरने से एक बार फिर रनवे पर मवेशियों के आने का खतरा बढ़ गया है. हालांकि एयरपोर्ट अर्थाटी का कहना है कि रनवे की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए गए है. क्योंकि अधिकतर इस ओर से रनवे पर मवेशी आ जाते रहे. जिसके चलते करोड़ों रुपए खर्च कर दीवार बनाई गई, यहां तक कि दीवार के ऊपर कटीले तार तक लगाए गए है.  लेकिन लगतार हो रही बारिश के चलते नाले का पानी भरने से सुरक्षा दीवार गिर गई. गौरतलब है कि  डुमना एयरपोर्ट में 450 करोड़ रुपए खर्च कर नया स्वरुप दिया गया था, दावा यह भी किया गया था कि एयरपोर्ट को हाई क्वालिटी का बनाते हुए सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है. लेकिन एयरपोर्ट में लगातार हो रहे हादसे ने गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि अभी सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है, इसके अलावा दीवार बनाने का काम भी शुुरु करा दिया जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-