राजद प्रमुख लालू यादव की मुम्बई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी

राजद प्रमुख लालू यादव की मुम्बई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी

प्रेषित समय :17:16:53 PM / Thu, Sep 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुम्बई. राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुंबई के अस्पताल में एंजियोप्लास्टी हुई. उन्होने दो दिन पहले मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी एंजियोप्लास्टी की गई.

सूत्रों ने बताया कि यादव को एक या दो दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है. लालू यादव को 10 सितंबरए 2024 को डॉ संतोष डोरा व डॉ तिलक सुवर्णा द्वारा एंजियोप्लास्टी के लिए एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में फिर से भर्ती कराया गया था. इससे पहले इसी साल जुलाई में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद यादव को दिल्ली के एम्स अस्पताल ले जाया गया था. बाद में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई.  66 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री की एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में छह घंटे लंबी महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी. उन्होंने 2018 और 2023 में फॉलो-अप के लिए अस्पताल का दौरा किया था. साल 2022 में लालू को किडनी की बीमारी का पता चला क्योंकि उनकी केवल 25 प्रतिशत किडनी ही ठीक से काम कर रही थी. डॉक्टरों ने प्रत्यारोपण की सलाह दी जिसके बाद सिंगापुर में रहने वाली उनकी बेटी राहिनी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी दान कर दी

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-