यूपी के मेरठ में बड़ा हादसा : तीन मंजिला मकान ढहा, मलबे में आठ लोगों के दबे होने की आशंका

यूपी के मेरठ में बड़ा हादसा : तीन मंजिला मकान ढहा, मलबे में आठ लोगों के दबे होने की आशंका

प्रेषित समय :19:24:57 PM / Sat, Sep 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी गली नंबर सात में एक 50 साल पुराना तीन मंजिला मकान गिर गया है. बारिश के कारण एक जर्जर मकान ढह गया है. मकान गिरने के कारण पूरा परिवार अंदर मलबे में दबा हुआ है. मकान में आठ से ज्यादा लोगों के दबे होने की सूचना है. मौके पर स्थानीय पुलिस और बचाव टीमें पहुंची है. मौके पर एसएसपी विपिन ताडा भी पहुंचे हैं.

जानकारी के मुताबिक मकान 50 साल की बुजुर्ग महिला नफो का है. मकान में नफो के दो बेटे साजिद और गोविंदा अपने पत्नी, बच्चों के साथ रहते हैं. पूरा ही परिवार मलबे में दबा है. इसी मकान में परिवार डेयरी कारोबार चलाता है. नीचे की मंजिल में भैंसे बंधी रहती हैं जहां डेयरी चलती है. अचानक मकान गिरने से भैंसे भी मलबे में दबी हुई हैं. 

सूचना पर मौके पर फायर सर्विस की टीम मौके पहुंची है और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. वहीं शहर का पुराना इलाका और घनी आबादी का क्षेत्र होने के कारण जेसीबी अंदर नहीं जा पा रही है. इसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही है. उधर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है रेस्क्यू कर मालवा हटाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-