पलपल संवाददाता, मंदसौर। एमपी के मंदसौर में आज उस वक्त तनाव का माहौल बन गया। जब ईद मिलादुन्नवी के जुलूस के दौरान किसी ने मंदिर में पत्थर फेंकना शुरु कर दिया। जिससे मंदिर के पास खड़े एक युवक को चोटें आई, मंदिर में पथराव किए जाने की खबर से हिन्दू संगठनों के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने मंदिर के सामने बैठकर नारेबाजी व प्रदर्शन शुरु कर दिया। देखते ही देखते पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए, जिन्होने लोगों को शांत कराते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। माहौल को देखते हुए क्षेत्र में लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर घटना पर विरोध जताया।
बताया गया है कि ईद मिलादुन्नवी के मौके पर दोपहर के वक्त जुलूस निकल रहा था। जुलूस जब शहर के नेहरू बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर के पास पहुंचा तो यहां किसी ने मंदिर में पत्थर फेंक दिया। पथराव से मंदिर में खड़े एक व्यक्ति को चोट आई। पथराव की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता यहां पहुंच गए। जिनकी पुलिस के साथ बहस व धक्का मुक्की देखने को मिली। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंदिर के सामने ही सड़क पर बैठ गए। उन्होंने यहीं हनुमान चालीसा का पाठ किया। प्रशासन को चेतावनी दी कि आरोपी के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो दो दिन के बाद हिंदू संगठन अपने वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ बात कर आगे की रणनीति बनाएगा। हिंदू संगठन के नेता गौरव अग्रवाल व विनय दुबेला ने बताया कि हिंदू संगठनों ने प्रशासन को पहले ही आगाह किया था कि मुस्लिम समुदाय के जुलूस के मार्ग में आने वाले हिंदू मंदिरों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाए। लेकिन प्रशासन ने इसे हल्के में लिया और मुस्लिम पक्ष ने प्लानिंग के तहत पत्थरबाजी की। विश्व हिंदू परिषद के नेता हेमंत बुलचंदानी ने कहा कि जुलूस के दौरान यह प्लांनिग के साथ विवाद किया गया था। मुस्लिम पक्ष के लोगों ने बस स्टैंड पर एक बस के ऊपर पत्थर इक_े किए थे। एक पत्थर आने के बाद जब हिंदू पक्ष ने विरोध किया तो उधर से कुछ और पत्थर के साथ ही जूते चप्पल भी फेंके गए। बालाजी मंदिर के पुजारी शरद द्विवेदी ने बताया कि वह मंदिर में बैठे थे। मुस्लिम समुदाय का जुलूस निकल रहा था। इसी दौरान जुलूस के बीच में से एक पत्थर आयाए जो पास में बैठे उनके सहयोगी के सिर में लगा जिससे वह घायल हो गए। वहीं एक पत्थर से उनके पैर में भी चोट आई है। विरोध करने पर कुछ पत्थर और चप्पल हमारे ऊपर फेंके गए थे। पुलिस ने मंदिर के पुजारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बलवा व मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। फुटेज में जो भी नजर आएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-