WC Railway में फिर हादसा : भोपाल के करीब मिसरोद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

WC Railway में फिर हादसा : भोपाल के करीब मिसरोद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे

प्रेषित समय :17:39:03 PM / Mon, Sep 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल में सोमवार को मिसरोद और मंडीदीप रेलवे स्टेशन के बीच दोपहर 12.30 बजे 50 की गति से जा रही मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने की घटना सामने आयी है. इस दौरान मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी उतरे है. यह मालगाड़ी फरुख नगर रेलवे स्टेशन से बेंगलुरु जा रही थी.

मालगाड़ी में चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन व अन्य सामान ले जाया जा रहा था. पटरी से उतरने के बाद तत्काल ट्रेन के लोको पायलट ने इसकी सूचना वाकी-टाकी से स्टेशन मास्टर और कंट्रोल रूम को दी. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मालगाड़ी के पहिए उतरने की वजह साफ नहीं हुई है, लेकिन भोपाल की एक टीम काम में जुटी हुई है. पहियों को ट्रैक पर लाने में समय लग सकता है.

तीसरी लाइन से ट्रेनों का निकाला गया

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी पटरी से उतरने के बाद भोपाल-इटारसी रूट पर जाने वाली ट्रेनों के संचालन में कोई भी परेशानी नहीं हो रही है. ट्रेनों को तीसरी लाइन के माध्यम से निकाला जा रहा है. साथ ही ट्रेनों को समय पर संचालित किया जा रहा है, जिससे रेल यातायात प्रभावित न हो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-