पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी एक और वंदे भारत, दुर्ग-विशाखापट्टनम ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी एक और वंदे भारत, दुर्ग-विशाखापट्टनम ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

प्रेषित समय :20:15:34 PM / Mon, Sep 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर. वंदे भारत ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई। पीएम मोदी ने वर्चुअली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। स्कूली छात्र-छात्राएं, स्काउट गाइड, रेलवे कर्मचारी, आंध्रा एसोसिएशन के नागरिक वंदे भारत ट्रेन में सवार हैं।
लोकार्पण कार्यक्रम में राज्यपाल रमेन डेका, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल और विधायक गण भी मौजूद हैं। इस नई ट्रेन सेवा के तहत 20 सितंबर से दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस रेगुलर रूप से अपनी टाइम टेबल के अनुसार चलेगी। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि ट्रेन नंबर 20829/20830 के तहत यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन, गुरुवार को छोड़कर, दोनों दिशाओं से संचालित होगी।

जानिए इसका पूरा रूट

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जो यात्रियों को सुविधाजनक और तेज सफर प्रदान करेंगे। उद्घाटन यात्रा के दौरान, यह ट्रेन 16 सितंबर की शाम 4.15 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होगी और अलग-अलग महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे महासमुंद, खरियार रोड, कांटाभांजी, टिटलागढ़, केसिंगा और रायगड़ा होते हुए रात 12.20 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी। 20 सितंबर से, ट्रेन दुर्ग स्टेशन से रेगुलर रूप से सुबह 5.45 बजे रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

 

 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-