Jabalpur: यूनिवर्सिटी में गणेश विसर्जन जुलूस में दो गुटों के बीच टकराव, पत्थरबाजी, थाना में धरना-प्रदर्शन

Jabalpur: यूनिवर्सिटी में गणेश विसर्जन जुलूस में दो गुटों के बीच टकराव, पत्थरबाजी, थाना में धरना-प्रदर्शन

प्रेषित समय :20:32:35 PM / Tue, Sep 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के दो छात्र गुटों में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान छात्राओं से छेडख़ानी पर टकराव हो गया. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट कर पथराव कर दिया. जिससे अधारताल रोड पर अफरातफरी व भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए. जिन्होने हालात पर काबू पा लिया. वहीं छात्र गुटों ने थाना के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया.

बताया गया है कि  जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गणेश प्रतिमा स्थापित की थी. आज अनंत चतुर्दशी के दिन प्रतिमा विसर्जन करने के लिए छात्र-छात्राएं अधारताल तालाब की ओर रवाना हुए. शाम 5.30 बजे गणेश प्रतिमा हॉस्टल के गेट के सामने आई इस दौरान हॉस्टल के कई सारे छात्र लड़कियों के बीच आ गए. डीजे पर नाचने के बहाने छात्राओं से कमेंट पास करते हुए अश्लील हरकतें करने लगें. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया. दोनों ने एक दूसरे पर लाठी से हमला कर पथराव शुरु कर दिया. देखते ही देखते अफरातफरी व भगदड़ मच गई. छात्रों ने आरोप लगाए कि इसके पहले भी कई बाद छात्राओं के साथ अभद्रता की गई है. जिसकी शिकायत कालेज के डीन से की गई लेकिन कोई कार्यवाही न किए जाने से छात्रों के हौसले बुलंद है. घटना को लेकर छात्रों ने अधारताल थाना के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया था. छात्र व छात्राओं द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही थी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-