पलपल संवाददाता, दमोह/जबलपुर। एमपी के दमोह स्थित बायपास रोड पर निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कालेज भवन में कार्यरत तीन इंजीनियर पर पुलिस कर्मी बनकर पहुंचे बदमाशों ने हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। हमले में घायल तीनों इंजीनियर को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। जहां पर तीनों युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दमोह-सागर बायपास रोड पर इंजीनियरिंग कालेज के भवन निर्माण का काम चल रहा है। जहां पर इंजीनियर दयाराम कुशवाहा, किशन राठौर व मनसुख कार्यरत है। तीनों युवक रात को मोटर साइकल से घूम कर कालेज की ओर आ रहे थे। कालेज के पास तीन बदमाशों ने उन्हे पुलिस कर्मी बताते हुए रोक लिया। युवकों के रुकते ही कहा कि हमे खबर मिली है कि आप लोग गांजा की तस्करी कर रहे हो। युवकों ने पुलिस कर्मी बने बदमाशों को बताया कि वे इंजीनियर है और कालेज निर्माण के काम में लगे है। लेकिन बदमाशों ने तीनों की तलाशी लेते हुए 20 हजार रुपए निकाल लिए और जाने लगे। युवकों ने बदमाशों को रोकना चाहा तो तीनों बदमाशों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। हमले में दयाराम व मनसुख के पेट में गंभीर चोटें आई , वहीं किशन ने रोकने की कोशिश की तो उनके हाथ की नस काट दी। हमले से घायल युवकों द्वारा चीख पुकार मचाए जाने पर आसपास के लोगों सहित कालेज में रह रहे कर्मचारी दौड़कर पहुंच गए, जिन्हे देख हमलावर भाग निकले। सभी लोगों ने पीछा करते हुए एक लुटेरे को तो पकड़ लिया गया है। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होने फरार हुए दो आरोपियों को भी देर रात पकड़ लिया है। हालांकि अभी आरोपियों को पकडऩे की पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-