एमपी में बन रहा स्ट्रांग सिस्टम, जबलपुर सहित चार संभाग में भारी बारिश के आसार..!

एमपी में बन रहा स्ट्रांग सिस्टम, जबलपुर सहित चार संभाग में भारी बारिश के आसार..!

प्रेषित समय :18:38:25 PM / Sun, Sep 15th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर स्ट्रांग सिस्टम बन रहा है, जिसके चलते प्रदेश के जबलपुर, रीवा, शहडोल व सागर संभाग में भारी बारिश की संभावना है। सितम्बर में बारिश का यह तीसरा स्ट्रांग सिस्टम है जो आज से एक्टिव हो रहा है।
                                   मौसम विशेषज्ञों की माने तो बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव होकर आगे बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे के दौरान यह पूर्वी मध्यप्रदेश में छा जाएगा। मानसून ट्रफ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है। जिसके चलते भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तीन तीन बाद बारिश की एक्टिविटी भी घट जाएगी। अगले 24 घंटे में रीवा, मऊगंज, सतना, कटनी,  जबलपुर व छिंदवाड़ा में भी तेज बारिश हो सकती है। इंदौर-उज्जैन संभाग में धूप खिली रहेगी। भोपाल, ग्वालियर व नर्मदापुरम संभाग में हल्की गरज-चमक व  धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। अभी तक के बारिश के मौसम की बात की जाए तो ग्वालियर, भोपाल सहित 35 जिलो में बारिश का कोटा फुल हो चुका है, यहां पर 100 से 195 प्रतिशत तक पानी गिर चुका है। एमपी में अब तक औसत 40.4 इंच बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा पानी मंडला में गिरा है, यह पहले नंबर पर है। यहां अब तक 55.6 इंच पानी गिर चुका है।  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-