राजनीति में पद, अधिकार, शक्ति, प्रतिष्ठा और पहचान रुतवा आदि सब कुछ होता है इसी कारण जिन लोगो को इन सब चीजों की कैरियर में जरूरत होती है वह राजनीति में कैरियर बनाकर यह सब प्राप्त कर सकते है.कुंडली का 10वा भाव राजनीति और राजनीति में मिलने वाले पदों का है तो सूर्य गुरु राहु शनि यह राजनीति के सफलता देने वाले ग्रह है.अब दसवे भाव स्वामी बलवान होकर कोई राजयोग बनाकर बैठे है और दसवे भाव स्वामी से बनने वाले उस राजयोग में राजनीति के कारक सूर्य गुरु शनि राहु सम्बन्ध बना रहे है तब राजनीति में अच्छी कामयाबी मिल जाएगी.अब यदि दसवाँ भाव और दसवे भाव स्वामी दोनों ही राजनीतिक उपरोक्त कारक ग्रहो के साथ राजयोग बना रहे है कुंडली मे तब बड़ी मात्रा में राजनीति उन्नति और सफलता मिलेगी.अब यहाँ इस तरह से राजनीति में कैरियर चमाकने के योग हो तब दसवे भाव स्वामीब्या दसवे भाव मे जिस पद प्राप्ति के योग राजनीति क्षेत्र में बने होंगे उन पदों की प्राप्ति होगी.अब कुछ उदाहरणो से समझते है राजनीति में कैरियर किनका सेट हो पायेगा और किस पद की हो पाएगी प्राप्ति?
#उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:- मेष लग्न में दसवे भाव स्वामी शनि बलवान होकर यहाँ सूर्य मंगल या सूर्य गुरु से संबध में है या दसवे भाव मे बैठे है सूर्य गुरु से सम्बन्ध बनाकर तबराजनीति में कैरियर बन जायेगा, बाकी दसवे भाव मे यहाँ राहु बैठा है और दसवें भाव स्वामी शनि यहाँ गुरु या सूर्य मंगल से सम्बन्ध में है तब राजनीति में अच्छा कैरियर बनेगा और मंत्री पद की प्राप्ति होगी, दसवे भाव और दसवे भाव स्वामी दोनों ही राजयोग में हैतब से केंद्र Central Politics तक कैरियर जाएगा..
#उदाहरण_अनुसार_कन्या_लग्न2:- कन्या लग्न दसवे भाव स्वामी बुध बलवान होकर यहाँ राजनीति के कारक सूर्य गुरु या शनि सूर्य से संबध बनाकर बैठे राहु भी इस संबध में है या राहु यहाँ दसवे भाव मे बैठा हो तब राजनीति में बहुत अच्छी सफलता मिल जाएगी,यहाँ मंत्री नेता बनेंगे अगर दसवाँ भाव और दसवे भाव स्वामी दोनों राजयोग में है राजनीति के कारक सूर्य गुरु शनि राहु के साथ सम्बन्ध में है तब राजनीति में अच्छी कामयाबी और अच्छे पद की प्राप्ति होगी केंद्र सरकार तक..
#उदाहरण_अनुसार_वृश्चिक_लग्न3:-, वृश्चिक लग्न में दसवें भाव स्वामी सूर्य यहाँ बलवान होकर मंगल गुरु या गुरु शनि या मंगल चंद गुरु के साथ सम्बन्ध बनाये या बना रहे है कुंडली मे तब राजनीति में कैरियर बन जायेगा और अच्छी कामयाबी मिल जाएगी अगर दसवाँ भाव और दसवे भाव स्वामी दोनों राजयोग में है तब राजनीति में बहुत बड़े स्तर पर Centeral Government तक सफलता मिलेगी और यहाँ बड़े मंत्री पद मिलेंगे.
Astrologer Rohit Gupta