नाइजीरिया में भीषण हादसा: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में हुई 40 लोगों की मौत

नाइजीरिया में भीषण हादसा: बस और ट्रक की भीषण टक्कर में हुई 40 लोगों की मौत

प्रेषित समय :17:50:36 PM / Wed, Sep 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी राज्य कडुना के लेरे जिले में रविवार को मुस्लिम श्रद्धालुओं से भरी एक बस का भीषण एक्सीडेंट हो गया. बस समिनाका शहर की ओर जा रही थी और तेज रफ्तार में थी. तभी अचानक ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूट गया और बस एक ट्रक में जा घुसी. जिसमें 40 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

बस में 60-70 लोग सवार थे, जिनमें से 40 लोग इस हादसे में मारे गए. 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में 25 और लोगों की मौत सोमवार को हो गई. बाकी लोग घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

बढ़ सकता है मरने वालों का आंकड़ा

नाइजीरिया रोड सेफ्टी एजेंसी के लोकल ऑफिस के चीफ ने इस पूरे हादसे के बारे में जानकारी दी. साथ ही यह भी बताया कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है क्योंकि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर है.

सड़कें खराब, अक्सर होते हैं रोड एक्सीडेंट्स

नाइजीरिया की सड़कें काफी खराब हैं. साथ ही उनका रखरखाव भी नहीं किया जाता. ऐसे में नाइजीरिया में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-