श्रद्धालुओं को बड़ी राहत: शारदेय नवरात्र पर मैहर धाम की राह होगी आसान, 15 जोड़ी ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

श्रद्धालुओं को बड़ी राहत: शारदेय नवरात्र पर मैहर धाम की राह होगी आसान, 15 जोड़ी ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव

प्रेषित समय :19:30:18 PM / Sat, Sep 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. शारदेय नवरात्र पर मां शारदा के धाम मैहर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे ने 15 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव मैहर स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का तीन अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक पांच-पांच मिनट का ठहराव दोनों ओर से रहेगा.

इन ट्रेनों का मैहर में होगा ठहराव

11055/11056 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस
11059/11060 लोकमान्य तिलक-छपरा पवन एक्सप्रेस
12669/12670 चेन्नई-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस
19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर
11045/11046 कोल्हापुर-धनबाद, दीक्षाभूमि एक्सप्रेस
15267/15268 लोकमान्य तिलक-रक्सौल
18201/18202 दुर्ग-नौतनवा
11037/11038 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस
17609/17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस
22103/22104 लोकमान्य तिलक-अयोध्या कैंट
18609/18610 लोकमान्य तिलक-रांची
22971/22972 बांद्रा टर्मिनल-पटना
22131/22132 पुणे-बनारस ज्ञानगंगा एक्सप्रेस
15647/15648 लोकमान्य तिलक-गुवाहाटी
19045/19046 सूरत-छपरा ताप्तिगंगा एक्सप्रेस.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-