रेलयात्री ध्यान दें: 22 सितंबर तक काशी एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के बदले रूट, यहां देखें लिस्ट

22 सितंबर तक काशी एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों के बदले रूट

प्रेषित समय :18:13:30 PM / Mon, Sep 2nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में यार्ड रीमॉडलिंग का काम किया जा रहा है. इससे कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव और कुछ के ट्रिप में फेरबदल हुआ है, जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा. इनमें फाफामऊ, प्रयाग होकर निकलने वाली ट्रेनों को प्रयागराज रामबाग रूट से चलाया जाएगा. इन गाडिय़ों में पश्चिम मध्य रेलवे से निकलने वाली काशी एक्सप्रेस, छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ गाडिय़ां भी शामिल हैं.

ट्रेनों की यह है पूरी सूची

11107-बुंदेलखंड एक्सप्रेस (ग्वालियर-बनारस) परिवर्तन मार्ग प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस दो से 21 सितंबर तक.
11108-बुंदेलखंड एक्सप्रेस (बनारस-ग्वालियर) परिवर्तन मार्ग वाया बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज तीन से 22 सितंबर तक.
15159-छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग वाया वाराणसी-बनारस -प्रयागराज रामबाग -प्रयागराज तीन से 22 सितंबर तक.
15160-दुर्ग-छपरा सारनाथ परिवर्तन मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी दो से 21 सितंबर तक.
15181-मऊ-लोकमान्य तिलक ट. साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग वाया मऊ-औड़िहार-वाराणसी सिटी -प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज सात से 21 सितंबर तक.
15182-लोकमान्य तिलक ट.-मऊ एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-बनारस-वाराणसी सिटी-औड़िहार-मऊ दो, नौ, 16 सितंबर.
20941-बांद्रा ट. गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी आठ सितंबर.
20942-गाजीपुर सिटी-बांद्रा ट. एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग वाया गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज 10 सितंबर.
22433-गाजीपुर सिटी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग वाया गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-10 व 14 सितंबर.
22434-आनंद विहार ट. गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी नौ व 13 सितंबर.
09183-मुंबई सेंट्रल-बनारस परिवर्तन मार्ग वाया कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज -प्रयागराज रामबाग-बनारस चार, 11, 18 सितंबर.
09184-बनारस-मुंबई सेंट्रल परिवर्तन मार्ग वाया बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल छह, 13 सितंबर.
15018-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक ट. एक्सप्रेस परिवर्तन मार्ग-जौनपुर-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर तीन से 22 सितंबर.
15017- काशी एक्सप्रेस (लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर) परिवर्तन मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी-जौनपुर दो से 21 सितंबर.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां

रेलवे यूनियन की मान्यता चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 4 से 6 दिसम्बर तक वोटिंग, 12 को परिणाम

AIRF ने रेलवे बोर्ड के नवनियुक्ति चेयरमैन सतीश कुमार का किया स्वागत

कटनी रेलवे स्टेशन पर CGST की छापामारी, दिल्ली से टैक्स चोरी कर मंगाया गया 62 बोरा गुटखा जब्त

यूपी : बदले गए आठ रेलवे स्टेशनों के नाम, अखिलेश यादव बोले- नाम नहीं, हालात भी बदलें