MP: सीएम नहीं पहुंच पाए रीवा, जबलपुर से VC के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए, पीएम के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

MP: सीएम नहीं पहुंच पाए रीवा, जबलपुर से VC के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए, पीएम के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

प्रेषित समय :20:51:23 PM / Tue, Sep 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में बारिश का दौर जारी है जिसके चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव रीवा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. उन्होने जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से ही वीडियो कांफे्रसिंग के जरिए सभा को संबोधित किया है. इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला व राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी भी मौजूद रही.

सीएम डॉ मोहन यादव भोपाल से विमान द्वारा जबलपुर डुमना एयरपोर्ट पर आए यहां पर कुछ देर रुकने के बाद कार द्वारा रीवा जिले के त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था. वे त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से रात डुमना एयरपोर्ट जबलपुर पहुंचते और पांच मिनट बाद वायुयान से भोपाल जाते लेकिन बारिश के कारण उनके रीवा प्रवास को निरस्त किया गया. इसके बाद उन्होने डुमना एयरपोर्ट से ही वीडियो कांफे्रेसिंंग के जरिए सभा को संबोधित किया. सीएम श्री यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपा.  इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक जबलपुर उत्तर डॉ अभिलाष पांडे, पूर्व महापौर व भाजपा के अध्यक्ष प्रभात साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह, कमिश्नर प्रीति यादव भी मौजूद रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-