राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सोमवार दोपहर बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 4 स्कूली बच्चे और 4 ग्रामीण शामिल हैं. बताया जा रहा कि दोपहर बारिश से बचने के लिए सभी खंडहर में रुके थे, तभी बिजली गिरी. मामला सोमनी थाना के जोरातराई गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सीमेंट से बने पान ठेले के पास कुछ लोग और बच्चे रुके हुए थे, तभी अचानक बिजली गिरी.
एक माह में बिजली गिरने से 22 मौतें
प्रदेश में बिजली गिरने से लगातार मौत होने का सिलसिला जारी है. एक माह में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई मवेशी भी अपनी जान गवां चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-