पलपल संवाददाता, जबलपुर. वैसे तो पुलिस विभाग में थानाप्रभारियों के स्थानान्तरण सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन स्थानान्तरण अचानक हो जाए तो झटका सा लगता है. ऐसा ही कुछ जबलपुर में हुआ है, यहां पर आठ थानाप्रभारी ड्यूटी के बाद घर में चैन की नींद सोए और सुबह उठे तो पता चला कि थाना से बदली हो गई है. कोतवाली व खमरिया थाना प्रभारी को ज्यादा झटका लगा क्योंकि उन्हे लाइन भेज दिया गया है.
पुलिस विभाग में 8 थानाप्रभारी की तबादला सूची रात को ही तैयार कर ली गई थी7 जिसमें दो की कार्यप्रणाली को देखते हुए बतौर सजा लाइन पदस्थ किया गया है. वहीं अन्य थानाप्रभारी को इनाम बतौर बड़े थाना का प्रभार सौंपा गया है. कुछ समय पहले जबलपुर आए इंस्पेक्टर भुवनप्रसाद देखमुख को कोतवाली थाना का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा धीरज राज को सिविल लाइन से हनुमानताल, मानस द्विवेदी हनुमानताल से रांझी, नेहरुसिंह खंडाते गोराबाजा से सिविल लाइन, रमनसिंह रांझी से गोराबाजार, गाजीवती पुश्याम पुलिस लाइन से खमरिया, संजीव त्रिपाठी कोतवाली से पुलिस लाइन व भूपेन्द्रसिंह को खमरिया थाना से पुलिस लाइन अटैच किया गया है. चर्चाओं में यह बात सामने आई है कि संजीव त्रिपाठी के कोतवाली थाना में पदस्थापना के बाद विवाद बढ़ते ही जा रहे थे, यहां तक कि थाना स्टाफ से लेकर क्षेत्र में संजीव त्रिपाठी की पकड़ न होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-