भारत से अपने नागरिकों से कहा तत्काल छोड़े लेबनान, इजरायली सेना है घुसपैठ की तैयारी में..!

भारत से अपने नागरिकों से कहा तत्काल छोड़े लेबनान, इजरायली सेना है घुसपैठ की तैयारी में..!

प्रेषित समय :15:19:04 PM / Thu, Sep 26th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

यरुशलम. भारत ने लेबनान में जंग जैसे हालातों को देखते हुए एडवाइजरी जारी कर दी है. बेरूत स्थित भारतीय दूतावास ने यहां रह रहे भारतीय नागरिकों से तत्काल देश छोड़कर जाने को कहा है. वहीं लोगों को बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की भी सलाह दी है. दो महीने पहले दूतावास ने लोगों को वहां जाने से भी मना किया था.

लेबनान व इजराइल के बीच हो रहे हमले पिछले 8 दिनों में बढ़े हैं. इनमें 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजराइली सेना लेबनान में घुसपैठ की तैयारी कर रही है. ऐसे में मिडिल ईस्ट में एक और जंग का खतरा मंडरा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार इजराइल के मिलिट्री चीफ हर्जई हालेवी ने कहा कि लेबनान में उनके हवाई हमलों का मकसद हिजबुल्लाह के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना और जमीनी घुसपैठ का रास्ता तलाशना है. इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने  देर रात हिजबुल्लाह के 75 ठिकाने पर हमले किए. जिसमें कम से कम 72 लोगों की मौत हुई है.

हालेवी ने कहा कि इजराइली सेना, हिजबुल्लाह के इलाके में घुसेगी और उनकी सैन्य चौकियों को बर्बाद करेगी. तब उन्हें पता चलेगा कि इजराइली सेना का सामना करने का क्या मतलब होता है. उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह के हमलों के वजह से इजराइल के लोगों को घर छोडऩा पड़ा था. अब वे अपने घर लौट पाएंगे. इधर अमेरिका और फ्रांस ने इजराइल-लेबनान जंग को रोकने के लिए बुधवार को 21 दिन के सीजफायर की मांग की. इजराइल-लेबनान के बीच सीजफायर को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि जंग रोकने का वक्त आ गया है. लोगों के सुरक्षित घर लौटने के लिए यह जरूरी है. उन्होंने सीजफायर के लिए इजराइल और लेबनान सरकार का समर्थन मांगा. हालांकिए अब तक हिजबुल्लाहए लेबनान या फिर इजराइल ने सीजफायर पर कोई जवाब नहीं दिया है.  

18 सालों में सबसे बड़ी जंग छिड़ी है-

इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच 2006 के बाद सबसे भयानक लड़ाई छिड़ गई थी. 17 सितंबर को लेबनान पर पेजर अटैक हुआ था. इसके ठीक एक दिन बाद पेजर और वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट हुए थे. हिजबुल्लाह और लेबनान ने इजराइल को इन हमलों का जिम्मेदार माना था. इजराइल बीते 7 दिनों से लेबनान में मिसाइल हमले कर रहा है.  इजराइली मिसाइल हमलों की वजह से लेबनान में 620 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. इसके अलावा 5 लाख से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है. इजराइल ने लेबनान में चलाए जा रहे ऑपरेशन को नॉर्दर्न एरोज नाम दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-