कटरा. हम दिल और दिल्ली की दूरी मिटा रहे हैं. ये चुनावए जम्मू-कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए है. नए जम्मू कश्मीर को और बुलंद बनाने के लिए है. उक्ताशय की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कही.
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस, पीडीपी व नेशनल कांफ्रेस के जिन तीन खानदानों ने इस क्षेत्र को सालों-साल घाव दिए है. उनकी राजनीतिक विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा. इसके लिए आपको कमल के निशान को चुनना होगा. ये भाजपा ही है जो आपके हितों को प्राथमिकता देती है. मोदी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ये भाजपा ही है जिसने आपके साथ दशकों से चले आ रहे भेदभाव को खत्म किया है. उन्होंने कहा कि हमारा ये क्षेत्र हमारी आस्था का, हमारी संस्कृति की पहचान है. इसलिए यहां ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी आस्था को सम्मान दे. हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाए. कांग्रेस कुछ मतों के लिए हमारी आस्था व संस्कृति को कभी भी दाव पर लगा सकती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के वारिस ने हाल ही में विदेश जाकर क्या कहा हैए वो आपने भी सुना होगा. वो कहते हैं कि हमारे देवी-देवता भगवान नहीं हैं. हिंदू धर्म में गांव-गांव में देवी-देवताओं को पूजने की परंपरा है. हम ईस्ट देवों को मानने वाले लोग हैं और कांग्रेस वाले कहते हैं कि देवता भगवान नहीं होते. क्या आप इस बात से सहमत हैं, क्या ये हमारे देवी देवताओं का अपमान नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का शाही परिवार देश का सबसे भ्रष्ट परिवार है. ये परिवार भारत में भ्रष्टाचार की कुरीति का जन्मदाता है, उसका पोषक है. उन्होने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ने डोगरा विरासत पर ये हमला जानबूझकर किया है. ये मोहब्बत की दुकान के नाम पर नफरत का सामान बेचने की उनकी पुरानी नीति है. इनको वोटबैंक के अलावा कुछ नहीं दिखाई देता. उन्होंने कहा कि रियासी व उधमपुर के साथ कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस व पीडीपी ने कैसा सौतेला व्यवहार किया है, ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. अटल जी की सरकार के समय चिनाब ब्रिज स्वीकृत हुआ था लेकिन कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस ने इसकी फाइल को दबा दिया. आपने मोदी को, भाजपा को ये काम सौंपा आज ये शानदार पुल सुविधा के साथ साथ आकर्षण का भी केंद्र बना हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-