जम्मू-कश्मीर चुनाव: 5 बजे तक 65% वोटिंग, पीडीपी ने धीमे वोटिंग कराने के आरोप लगाए

जम्मू-कश्मीर चुनाव: 5 बजे तक 65% वोटिंग

प्रेषित समय :19:30:09 PM / Tue, Oct 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी और तीसरे चरण की वोटिंग मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हुई. 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर 5 बजे तक 65.48 प्रतिशत वोटिंग हुई.

सबसे ज्यादा उधमपुर में 72.91 प्रतिशत वोटिंग हुई. सबसे कम बारामूला में 55.73 प्रतिशत मतदान हुआ. शाम 6 बजे तक चलने वाली वोटिंग में 39.18 लाख वोटर्स शामिल हो रहे हैं. तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं. आखिरी फेज में 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं.

इस बीच, पीडीपी के प्रवक्ता मोहित भान आरोप लगाया है कि कुपवाड़ा के हटमुल्ला पोलिंग स्टेशन पर धीमें वोटिंग कराई जा रही है. उन्होंने एक्स पर कहा- धरती पर कोई नहीं, जो वोटर्स को वोटिंग टाइम खत्म करने तक मदद कर सके. अवामी इत्तेहाद पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद ने कहा कि 2014 के बाद से राज्य में लोगों की आवाज दबाई गई. अगर मैं सत्ता चाहता तो मोदी से हाथ मिलाता.

तीसरे फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति

थर्ड फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. जम्मू के नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ की संपत्ति है. इस फेज में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनावी मैदान में हैं. एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं.

नॉर्थ कश्मीर की लंगेट सीट से इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. 18 सितंबर को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों वोटिंग हुई. इस दौरान 61.38 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं 25 सितंबर को 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-