कमाल की ठगी! फर्जी ऑर्डर-वारंट दिखाकर वर्धमान ग्रुप के मालिक से 7 करोड़ ठगे?

फर्जी ऑर्डर-वारंट दिखाकर वर्धमान ग्रुप के मालिक से 7 करोड़ ठगे?

प्रेषित समय :22:24:09 PM / Tue, Oct 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
कमाल की ठगी! फर्जी ऑर्डर-वारंट दिखाकर वर्धमान ग्रुप के मालिक से 7 करोड़ ठगे?
हालांकि, अब खबर है कि.... लुधियाना पुलिस ने सीबीआई के नकली अधिकारी बनकर प्रसिद्ध उद्योगपति और वर्धमान इंडस्ट्री के मालिक एसपी ओसवाल से 7 करोड़ रुपए की ठगी करने के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करके दो आरोपितों को असम के गुवाहाटी से गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही.... पश्चिम बंगाल और दिल्ली से संबंधित सात आरोपितों को ट्रेस करने में भी सफलता हासिल की है.
खबरों की मानें तो.... साइबर क्राइम सेल की टीम ने इस गिरोह को केवल 48 घंटे में ही ट्रेस करके दो आरोपितों- अतनु चौधरी और आनंद कुमार चौधरी को गुवाहाटी से गिरफ्तार भी कर लिया है और 5 करोड़ 25 लाख रुपए रिकवर भी कर लिए गए हैं. 
खबरों पर भरोसा करें तो.... 5 करोड़ 25 लाख 600 रुपए की यह राशि भारत में अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है, इस मामले में 6 एटीएम और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
उल्लेखनीय है कि.... ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन.... यह मामला अपने-आप में अनोखा है, जिसमें ठगों ने सबकुछ इतनी सफाई से किया कि इतने बड़े उद्योगपति भी इनके जाल में उलझ गए और असली-नकली का भेद नहीं कर पाए!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-