पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के अतिथि शिक्षक नियमितिकरण को लेकर आज गांधी जयंती के मौके पर भोपाल के अम्बेडकर मैदान एकत्र हुए. यहां से सीएम हाउस तक न्याय यात्रा निकाली लेकिन पुलिस ने कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग कर रोक दिया. इस दौरान आगे बढऩे की कोशिश की गई तो पुलिस से धक्कामुक्की हो गई. पुलिस ने बैनर लगाकर प्रदर्शनकारियों के आंदोलन के गैरकानूनी बताते हुए गोली चलाने की चेतावनी भी दे दी. प्रदर्शन के दौरान कई अतिथि शिक्षकों की तबियत भी बिगड़ गई थी.
इस मौके पर अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ने कहा कि पिछली बार सरकार ने हमें गुमराह कर दिया था. हम उनकी बातों में आ गए थे. इस बार हम अपना स्थायीकरण लेकर जाएंगे, अगर सरकार अपना रुख स्पष्ट नहीं करती है तो हम आमरण अनशन पर बैठेंगे. हमारे साथ हजारों लोग भी बैठेंगे. यहां तापमान ज्यादा होने से कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक कोई नहीं आया है. जितनी जल्दी हो सरकार हमारी मांगों को सुने. हम वापस जाने वाले नहीं हैं.