पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 139 से हराया

पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 139 से हराया

प्रेषित समय :09:01:46 AM / Thu, Oct 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने आयरलैंड को 139 रनों से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. साउथ अफ्रीका की ओर ने रयान रिकेल्टन ने 102 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके लिए रिकेल्टन को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. ट्रिस्टन स्टब्स 86 गेंदों में 79 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी में लिज़ाद विलियम्स ने 10 ओवर में 1 मेडन और 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं आयरलैंड की ओर से कोइ भी बल्लेबाज 30 आंकड़े को छू नहीं सका.

मैच की बात करें तो पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ाई और महज 39 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज आउट हो गए. इसके बाद रयान रिकेल्टन और ट्रिस्टन स्टब्स ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर के पार ले गए. साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 271 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 91 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान रयान रिकेल्टन ने 102 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के जड़ें. रयान रिकेल्टन के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 79 रन बटोरे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-