भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने थामा भाजपा का दामन, पत्नी रिवाबा जामनगर से है बीजेपी विधायक

भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा ने थामा भाजपा का दामन, पत्नी रिवाबा जामनगर से है बीजेपी विधायक

प्रेषित समय :18:53:02 PM / Thu, Sep 5th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. उन्होने आज भाजपा की सदस्यता ले ली. जडेजा की पत्नी रिवाबा गुजरात के जामनगर से भाजपा विधायक हैं. जडेजा ने इस साल जून में टी-20 वल्र्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था.

रवींद्र जडेजा अपनी पत्नी रिवाबा के साथ कई बार चुनाव प्रचार कर चुके हैं. वे इलेक्शन के दौरान रिवाबा के साथ भाजपा का प्रचार करते हुए दिखे थे. उन्होंने कई रोड शो भी किए थे. जडेजा ने 72 टेस्ट मैच में 3036 रन बनाए. वहीं इस फॉर्मेट में 294 विकेट लिए. उन्होंने 197 वनडे मैच खेले जिसमें 2756 रन व 220 विकेट लिए. जडेजा ने 74 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 515 रन व 54 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए 2009 में टी-20 डेब्यू किया था. इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 74 मैच खेले. उन्होंने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए. जडेजा बाएं हाथ के गेंदबाज हैं. वे टी-20 टीम में 2009 से 2024 तक शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने कुल 30 मैच खेले. इनमें जडेजा ने 130 रन बनाए व 22 विकेट अपने नाम किए. वहीं एशिया कप में उन्होंने 6 मैच खेले. इनमें उन्होंने दो पारियों में 35 रन बनाए. जडेजा ने टी-20 वल्र्ड कप 2024 में 8 मैचों की पांच पारियों में मात्र 36 रन बनाए. इस दौरान उनके स्कोर 2, 17, 9, 7, 10 रहे. इतना ही नहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया. इंग्लैंड के जो रूट 34 टेस्ट सेंचुरी लगाकर इतिहास रच चुके हैं. वे इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर हैं. उनकी निगाह अब टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के 51 शतक और 15921 रन के रिकॉर्ड को तोडऩे पर है. 33 साल के रूट ने टेस्ट रन और शतक के मामले में विराट कोहली (29 शतक)  को बहुत पीछे छोड़ दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात में फिर से बारिश का अलर्ट: मध्य भारत के साथ दिल्ली-यूपी-बिहार में भी बारिश का दौर

दिल्ली : AAP MLA अमानतुल्लाह खान गिरफ्तार, ईडी ने वक्फ बोर्ड घोटाले में की कार्रवाई

दिल्ली से नेपाल जाने में कितना आएगा खर्च? जानें घूमने वाली खास जगहें

कटनी रेलवे स्टेशन पर CGST की छापामारी, दिल्ली से टैक्स चोरी कर मंगाया गया 62 बोरा गुटखा जब्त

दिल्ली शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से के. कविता को जमानत, 5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगी