पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित तिलवारा क्षेत्र में उस वक्त अफरातरफी मच गई. जब प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़े जाने से गुस्साए पति ने पत्नी की सरेराह पिटाई कर दी. पति द्वारा सरेराह की पिटाई से व्यथित महिला ने थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.
बताया गया है कि शास्त्री नगर निवासी कृष्ण कुमार पटेल प्राइवेट काम करते है, जिनका किसी युवती से अफेयर है. यही कारण है कि कृष्णकुमार व उनकी पत्नी अनीता के बीच विवाद होता रहता है. यहां तक कि कुछ दिनों पहले पत्नी अनीता अपने बच्चों को लेकर मायके में जाकर रहने लगी थी. हालांकि परिजनों द्वारा समझाइश दिए जाने के बाद वापस लौट आई. इसके बाद भी पति कृष्णकुमार की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया. आज कृष्ण कुमार काम पर जाने के लिए कहकर निकला, लेकिन पत्नी अनीता को कुछ शक हो गया. उसने पति का पीछा शुरु कर दिया. कृष्णकुमार तिलवारा अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गया. पीछे से पहुंची पत्नी अनीता से दरवाजा खटखटाया तो पति कृष्णकुमार ही बाहर आ गया, इसके बाद प्रेमिका निकल आई. पत्नी अनीता को देख गुस्साए कृष्ण कुमार ने बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा. महिला के साथ मारपीट होते देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. पति कृष्ण कुमार द्वारा की गई मारपीट से व्यथित अनीता ने तिलवारा थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने कृष्णकुमार व प्रेमिका के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया. हालांकि घटना की खबर मिलते ही पुलिस कर्मी तत्काल ही मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन कृष्णकुमार व उसकी प्रेमिका भाग चुके थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-