पलपल संवाददाता, उज्जैन. एमपी के उज्जैन स्थित सेल्स टैक्स आफिस में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया. जब लोकायुक्त टीम ने दो महिला अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. टीम के हत्थे चढ़ते ही एक अधिकारी तो सिर पकड़कर रोने लगी. दोनों महिला अधिकारी जीएसटी (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) का नम्बर देने के बदले ठेकेदार से रिश्वत ले रही थी.
इस संबंध में लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि महावीर बाग कालोनी निवासी दीपसिंह बुनकर की श्री राधा नाम से कांटै्रक्टर फर्म है. उन्होने बदनावर रोडपर जीआर कंपनी से सीमेंट-गिट्टी का काम लिया है. काम पूरा होने पर कंपनी ने दीपसिंह से जीएसटी नम्बर लाने के लिए कहा, जिसपर उन्होने सेल्स टैक्स आफिस में आवेदन दिया. जिसपर दो महिला अधिकारी किरण जोशी (सहायक ग्रेड 3) व विजया भीलाला (इंस्पेक्टर) ने नम्बर देने के बदले 6 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. बातचीत में दोनों 35 रुपए में नम्बर देने पर राजी हो गई. दीपसिंह ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी राजेश पाठक से की और आज आफिस पहुंचा तो उसे सहायक ग्रेड.3 किरण जोशी के केबिन में बुलाया लिया. जैसे ही ठेकेदार दीपसिंह ने रिश्वत के 35 सौ दिए तो किरण जोशी ने अपने ड्राज में रखी तभी लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने दबिश देकर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढऩे पर एक महिला अधिकारी तो सिर प पकड़कर रोने लगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-