जो पूर्व दिशा में मुंह करके खाना खाता, वह लम्बा जीवन जीता

जो पूर्व दिशा में मुंह करके खाना खाता, वह लम्बा जीवन जीता

प्रेषित समय :21:04:18 PM / Thu, Oct 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

वास्तु: दिशा ज्ञान -
1.. जो पूर्व दिशा में सिर करके सोता है, वह बुद्धिमान बनता है और स्वस्थ रहता है
2. जो दक्षिण दिशा में सिर करके सोता है, वह तन मन से स्वस्थ व दीघार्यु होता है
3. जो पश्चिम दिशा में सिर करके सोता वह चिंताओं में पड़ता है 
4. जों उत्तर दिशा में सिर करके सोता, वह लाभ और सुख को खोता है
5. जो पूर्व दिशा में मुंह करके खाना खाता, वह लम्बा जीवन जीता है.
6. जो दक्षिण दिशा में मुख करके खाना खाता है, वह बीमार होता है व मान-सम्मान पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है.
7. शौच और लघुशंका जाओ, तो सदा उत्तर या दक्षिण दिशा में मुख हो
8. सदा पूर्व दिशा में मुँह करके नहाओ व मंजन पश्चिम ओर मुख करके करें.
9. पूजा जाप सदा पूर्व या उत्तर मुख करके करें व सफ़ेद वस्त्र उत्तर मुख होकर पहनें .
10. पढ़ाई सदा पूर्व या उत्तर मुख करके करें.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-