एयर इंडिया की फ्लाइट में अचानक उठने लगा धुआं, 142 यात्री बाल-बाल बचे, तिरुवनंतपुरम वापस लौटा विमान

एयर इंडिया की फ्लाइट में अचानक उठने लगा धुआं, 142 यात्री बाल-बाल बचे

प्रेषित समय :15:48:44 PM / Fri, Oct 4th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्लेन में शुक्रवार 4 अक्टूबर की सुबह उड़ान भरने के दौरान संदिग्ध रूप से धुआं दिखाई दिया. जिसके बाद प्लेन तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पर वापस लौट आया. कंपनी और एयरपोर्ट के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया कि मस्कट जाने वाले विमान में धुएं की चेतावनी करीब सुबह साढ़े 10 बजे मिली. प्लेन में 142 यात्री सवार थे.

जांच के लिए यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक प्लेन की व्यवस्था की गई है. जांच की जाएगी कि धुआं उठने का क्या कारण है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, हम विमान परिचालन के हर पहलू में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-