पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित डुमना विमानतल से मुम्बई व दिल्ली के लिए उडऩे वाला स्पाइस जेट का विमान एक बार फिर से बंद हो गया है. जिसके चलते एयरपोर्ट पर बना स्पाइस जेट के कार्यालय को भी ताला लगा दिया गया है. जबलपुर से दो दिन दिल्ली व एक दिन मुम्बई के लिए उड़ाने भरने वाले स्पाइस जेट विमान के बंद होने की खबर से एक बार फिर यात्रियों को निराश होना पड़ा है.
सूत्रों के अनुसार स्पाइसजेट के बड़े एयरक्राफ्ट आने के बाद यहां से उड़ान शुरु होने की संभावना बताई जा रही है. इससे पहले 2022 की जबलपुर से मुंबई के साथ पुणे, कोलकाता, हैदराबाद व दिल्ली के लिए फ्लाइट थी. लेकिन अचानक इन सभी शहरों से फ्लाइट बंद कर स्पाइसजेट ने ग्वालियर से कई शहरों के लिए उड़ान चालू की थी. हालांकि वहां भी कुछ दिन तक स्पाइसजेट का कारोबार चलाए जिसके बाद फिर से सभी उड़ान बंद करना पड़ा. जबलपुर से मुंबई व दिल्ली सहित अन्य शहरों के लिए फ्लाइट बंद होने के बाद जबलपुर की जनता में काफी नाराजगी भी है. कुछ दिनों पहले ही वायु सेवा संघर्ष समिति ने फ्लाइट के लिए आंदोलन भी किया था. जिसकी मुख्य वजह यही थी कि स्पाइसजेट में सप्ताह में एक दिन शनिवार को यह फ्लाइट शुरू की थी. अब उसे भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट से काउंटर भी क्लोज हो चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-