उद्योगपति रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, बीपी कम होने के बाद लाया गया अस्पताल, आईसीयू में भर्ती

उद्योगपति रतन टाटा की बिगड़ी तबीयत, बीपी कम होने के बाद लाया गया अस्पताल, आईसीयू में भर्ती

प्रेषित समय :14:48:07 PM / Mon, Oct 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. टाटा समूह के दिग्गज रतन टाटा की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार रतन टाटा को गंभीर हालत में रात 12.30 से 1.00 बजे के बीच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका ब्लड प्रेशर बहुत कम हो गया था और उन्हें तुरंत आईसीयू में ले जाया गया, जहां जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शारुख अस्पी गोलवाला की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.

28 दिसंबर 1937 को तत्कालीन बॉम्बे जो अब मुंबई के नाम से जाना जाता है. वहां रतन टाटा का जन्म हुआ. वह टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी टाटा के परपोते हैं. वे 1990 से 2012 तक समूह के अध्यक्ष थे और अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तक अंतरिम अध्यक्ष थे. रतन टाटा समूह के धर्मार्थ ट्रस्टों के प्रमुख बने हुए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-