नई दिल्ली. आज मंगलवार 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हो रहा है. इस पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी. मिथुन को सम्मानित करने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने सभी विजेताओं को बधाई दी और अपना संबोधन भाषण प्रस्तुत किया.
भावुक नजर आए मिथुन
दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह सम्मान प्रदान किया है. अभिनेता काफी भावुक नजर आए और कहा कि पहले मैं भगवान से बहुत शिकायत करता था, अब कोई शिकायत नहीं है. भगवान ने सूद सहित सब वापस कर दिया. मिथुन को इस दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला.
श्रीपथ को सर्वश्रेष्ठ बाल पुरस्कार. आज इनका जन्मदिन भी है.
ए आर रहमान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह उनका सातवां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है.
बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए गुलमोहर को दिया गया अवॉर्ड. स्क्रीनप्ले राइटर राहुल वी.चित्तेला को गुलमोहर के लिए बेस्ट स्क्रीनप्ले का नेशनल अवॉर्ड मिला.
बेस्ट कन्नड़ फिल्म के रूप में केजीएफ चैप्टर 2 को सम्मान मिला.
फिल्म गुलमोहर को नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में स्पेशल मेंशन मिला. मनोज बाजपेयी ये अवॉर्ड लेने पहुंचे.
पोन्नियन सेलवन 2 के लिए मणिरत्नम सम्मान ग्रहण करते हुए. इस फिल्म को बेस्ट तमिल फिल्म का पुरस्कार मिला है.
तेलुगु फिल्म कार्तिकेय 2 को सम्मान. अभिषेक अग्रवाल ने ये अवॉर्ड हासिल किया.
ये हुए सम्मानित
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- नित्या मेनन और मानसी पारेख (तिरुचित्रबलम और कच्छ एक्सप्रेस के लिए)
बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बडज़ात्या ( ऊंचाई फिल्म के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री- नीना गुप्ता (ऊंचाई फिल्म के लिए)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन मल्होत्रा (फौजा के लिए)
बेस्ट मनोरंजक फीचर फिल्म- कांतारा
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियन सेलवन 2
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ चैप्टर 2 1
बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर