ग्वालियर. पिछले कुछ समय से देश के अनेक क्षेत्रों में ट्रेनों को पलटाने के प्रयास के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन इस बार यह प्रयास ग्वालियर में भी किया गया है. ग्वालियर में रेलवे ट्रेक पर लोहे की छड़े रख दी गईं, लेकिन समय रहते माल गाड़ी को रोक दिया गया. इससे घटना नहीं हुई. आरपीएफ व जीआरपी ने जांच शुरू की है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
घटनाक्रम के मुताबिक ग्वालियर बिरला नगर स्टेशन के पास गुड्स ट्रैक पर देर रात लोहे की छड़ें रखीं मिलीं. इसी ट्रैक पर 12 किलोमीटर की स्पीड से मालगाड़ी आ रही थी. लेकिन मालगाड़ी को समय रहते रोक दिया गया. इससे दुर्घटना होने से बच गई. घटना के बाद ग्वालियर जीआरपी और आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनका पता लगाया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-