MP: ग्वालियर के ट्रामा सेंटर के ICU में आग, दम घुटने से कांग्रेस नेता की मौत, 7 की हालत गंभीर

MP: ग्वालियर के ट्रामा सेंटर के ICU में आग, दम घुटने से कांग्रेस नेता की मौत, 7 की हालत गंभीर

प्रेषित समय :16:31:32 PM / Tue, Sep 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ग्वालियर. एमपी के ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) में आग लग गई. स्टाफ ने आग पर काबू पाकर आनन-फानन में यहां भर्ती मरीजों की शिफ्टिंग शुरू की. इसी बीच दम घुटने से एक मरीज की जान चली गई. हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे एसी का कम्प्रेसर पाइप फटने से हुआ. उस वक्त आईसीयू में 10 मरीज थे. सात की हालत गंभीर थी.

हादसे में जान गंवाने वाले शिवपुरी के आजाद खान को तीन दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आईसीयू में वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. अन्य 9 मरीजों को न्यूरोलॉजी के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. 55 वर्षीय आजाद खान शिवपुरी कांग्रेस के जिला महामंत्री थे.

फॉल्स सीलिंग जलने से भरा धुआं

ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लगते ही वहां मौजूद मेडिकल स्टाफ हरकत में आया. फायर एक्सटिंग्विशर (अग्निशमन यंत्र) से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फॉल्स सीलिंग और एक बेड आग पकड़ चुका था. उसके सुलगने से पूरे आईसीयू में धुआं भर गया. वहां भर्ती सभी 10 मरीज वेंटिलेटर पर थे. ऐसे में उनको शिफ्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

एक्सीडेंट में घायल हुए थे आजाद

जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल कुल 48 मरीज हैं. हादसे में जान गंवाने वाले आजाद खान को एक्सीडेंट में घायल होने के बाद यहां लाया गया था. उनकी हालत बेहद नाजुक थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी: 12 करोड़ कीमत के 1600 एप्पल आईफोन चलते ट्रक से चोरी

एमपी बीएड वाले 341 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी निरस्त..!

एमपी से जार्ज कुरियन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए

एमपी सरकार का अनूठा कदम, कैदियों को मिलेगी पेट्रोल भरने की सजा, रोज मिलेंगे 500 रुपए