पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गिधउ मोहल्ला बेलखेड़ा में शाम को उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब तेज गति से आ रहे बिना नम्बर के ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे वृद्ध को टक्कर मारकर कुचल दिया. हादसे में वृद्ध के सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक खेतों के रास्ते भाग निकला, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिधउ मोहल्ला निवासी भगवत प्रसाद शाम 6 बजे के लगभग घर से टहलने के लिए निकले. चारों ओर नवरात्र की चहल-पहल रही, वहीं मुख्य मार्ग से वाहनों का आना जाना लगा रहा. इस बीच भगवत प्रसाद पैदल आगे बढ़े तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मार दी. ट्रक्कर लगते ही भगवत प्रसाद सामने की ओर गिरे, जिन्हे ट्रैक्टर चालक कुचलते हुए निकल गया. हादसे में भगवत प्रसाद के सिर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई, यहां तक कि कुछ लोगों ने चालक को रोकने की कोशिश की तो वह खेतों के रास्ते ट्रैक्टर लेकर भाग निकला. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर ट्रैक्टर चालक की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-