इस्लामाबाद. पाकिस्तान में आज से एससीओ की 23वीं बैठक शुरू होगी. इसके चलते राजधानी इस्लामाबाद में लॉकडाउन है. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस बैठक में शामिल होंगे.
दो दिन तक चलने वाली बैठक सदस्य देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे. इसके लिए इस्लामाबाद में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस्लामाबाद और पड़ोसी शहर रावलपिंडी में प्रमुख मार्ग और बाजार बंद हैं.
सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे. वह पाकिस्तान पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया. करीब नौ साल में यह पहली बार है जब कोई भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान गए हैं. कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-