मस्कट. 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे इमर्जिंग एशिया कप में एक अनोखा नियम सामने आया है। पाकिस्तान-ए टीम ने टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया के बारे में किसी भी तरह की बातचीत पर प्रतिबंध लगा दिया है। पाकिस्तान-ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम इंडिया के बारे में बात करने से पाकिस्तानी खिलाडिय़ों पर दबाव बढ़ जाता है।
हारिस ने कहा, हमारी टीम को टीम इंडिया के बारे में बात करने की अनुमति नहीं है। जब मैं 2023 विश्व कप में खेला था तो हर कोई सिर्फ टीम इंडिया के बारे में ही बात कर रहा था और इससे बहुत दबाव महसूस हुआ था। बता दें, इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 19 अक्टूबर को होगा, जो कि टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होगा। भारतीय टीम ने तिलक वर्मा को कप्तान बनाते हुए एक मजबूत टीम चुनी है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-