Kolkata: ईएसआई अस्पताल में लगी भीषण आग, 1 मरीज की मौत, 80 की जान बाल-बाल बची

Kolkata: ईएसआई अस्पताल में लगी भीषण आग, 1 मरीज की मौत, 80 की जान बाल-बाल बची

प्रेषित समय :16:36:14 PM / Fri, Oct 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोलकाता. कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में भीषण आग लग गई. ICU में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. 80 लोगों को बचाकर बाहर निकाला गया. श्वस्ढ्ढ अस्पताल में लगी आग को 10 दमकल गाडिय़ों ने बुझाया.

आज सुबह यह घटना घटी. एक वार्ड में आग लगी थी.  आग पर काबू पा लिया गया जिससे यह अस्पताल के दूसरे हिस्सों में नहीं फैल सकी. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है. दमकलकर्मियों द्वारा बचाए गए मरीजों को बाद में दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

आग लगने के बाद बंगाल के अग्निशमन और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस अस्पताल पहुँचे. जिला अग्निशमन अधिकारी टी के दत्ता ने इसे एक भयानक आग बताया. वार्ड में घना धुआँ भर गया था. मरीज खिड़कियों से चिल्ला रहे थे, हमें बचाओ. करीब अस्सी मरीज अंदर फँस गए थे. 20 मिनट के अंदर सभी को बाहर निकाल लिया गया. भर्ती एक मरीज की मौत हो गई. बाकी सभी को बिना किसी जलने के बचा लिया गया, टी के दत्ता ने बताया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-