सुप्रीम कोर्ट से डेरा प्रमुख राम रहीम को झटका, बेअदबी से जुड़े तीन मामलों में चलेगा ट्रायल

सुप्रीम कोर्ट से डेरा प्रमुख राम रहीम को झटका, बेअदबी से जुड़े तीन मामलों में चलेगा ट्रायल

प्रेषित समय :16:10:17 PM / Fri, Oct 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार 18 अक्टूबर को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को झटका दिया है. कोर्ट ने बेअदबी से संबंधित तीन मामलों में डेरा प्रमुख पर कार्यवाही पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा लगाई गई रोक हटा दी. इसका मतलब है कि डेरा प्रमुख के खिलाफ ट्रायल शुरू होगा.

राम रहीम के खिलाफ ये मामले 2015 में पंजाब के फरीदकोट जिले में हुई बेअदबी की घटनाओं से संबंधित हैं. दरअसल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के कार्रवाई पर रोक के खिलाफ पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसी याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को बड़ा झटका दिया है. यह मामला बरगड़ी, फरीदकोट जिले में कई घटनाओं से जुड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने राम रहीम को नोटिस जारी कर चार हफ्ते में जवाब मांगा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-