पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित आजाद चौक रामपुर में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब अनुपम ज्वेलर्स नामक दुकान में संचालक अनुपम को धक्का देकर दो महिलाएं भाग निकली. दुकान के कर्मचारी ने पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाया. संचालक ने चेक किया तो दुकान से 25-30 जोड़ी चांदी की पायलें व सोने के 20 मोती गायब थे. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार शांति नगर गोहलपुर निवासी गणेश पटेल उम्र 66 वर्ष की आजाद चौक रामपुर में अनुपम ज्वेलर्स नाम से दुकान है. दोपहर एक बजे के लगभग दो महिलाएं मुंह पर कपड़ा बांधकर आई. दोनों ने अनुपम पटेल से जेवर दिखाने के लिए कहा जिसपर अनुपम व कर्मचारी देवेन्द्र सोनी जेवर दिखाने लगा. इस दौरान महिलाएं जेवरों की चोरी कर रही थी. महिलाओं को जेवरों की चोरी करते हुए दुकान संचालक गणेश सोनी ने घर में मोबाइल से अटैच सीसीटीवी कैमरे से देखा तो तत्काल बेटे अनुपम को खबर दी कि महिलाए जेवरों की चोरी कर रही है. अनुपम ने जैसे ही महिलाओं को पकडऩा चाहा तो वे धक्का देकर भाग निकली. कर्मचारी देवेन्द्र ने शोर मचाते हुए महिलाओं का पीछा भी किया लेकिन भागने में सफल रही. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई, कुछ लोगों ने पीछा भी किया लेकिन महिलाएं भाग चुकी थी. दुकान में आकर चेक किया तो 25 से 30 जोड़ी पायलें व सोने के 20 मोती गायब थे. पुलिस ने दुकान संचालक की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी महिलाओं की तलाश शुरु कर दी है.
घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर चोरी-
हनुमानताल के मोतीनाला नया पुल क्षेत्र में रहने वाले समीर मंसूरी के सूने घर में छत के रास्ते से घुसे चोरों ने आलमारी के लाकर तोड़कर सोने व चांदी के जेवर, नगदी रुपया चोरी कर लिया. चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब पूरा परिवार रिश्तेदारी में मझौली गया था. लौटकर आए तो देखा कि आलमारी खुली जिसमें रखे जेवर गायब थे, वहीं छत से कमरे के बीच का दरवाजा टूटा था. पुलिस ने समीर मंसूरी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




