MP: डिंडौरी में पंचायत सचिव के घर छापा, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

MP: डिंडौरी में पंचायत सचिव के घर छापा, जबलपुर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

प्रेषित समय :21:03:58 PM / Wed, Oct 16th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/डिंडौरी. एमपी के डिंडौरी स्थित समनापुर जनपद पंचायत के बम्हनी पंचायत सचिव मनोज यादव के घर जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने छापा मारा है. सुबह 5 बजे के लगभग दी गई दबिश में सचिव मनोज यादव के घर से लाखों रुपए के जेवर व जमीनों के दस्तावेज मिले है. अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच चल रही है.

इस संबंध में लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने बताया कि ग्राम जाड़ा सुरंग में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव मनोज यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिल रही थी. जिसके चलते आज सुबह जबलपुर से पहुंची लोकायुक्त टीम ने दबिश दी.  लोकायुक्त की टीम के पहुंचने की खबर लगते ही गांव के कई लोग सचिव के घर के बाहर एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. हालांकि लोकायुक्त टीम ने किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने नहीं दिया. गौरतलब है कि जाड़ा सुरंग में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव मनोज पिता दाल चन्द यादव निवासी बम्हनी वर्ष 2005 में पंचायत कर्मी के पद पर पदस्थ हुआ, उस वक्त मनोज का वेतन 1250 रुपए था. इसके बाद ट्रांसफर पर ग्राम पंचायत फिटारी पदस्थ हुए. 2014 में फिर ट्रांसफर पर दामी तितराही ग्राम पंचायत में पदस्थ रहा. 2018 से जाड़ा सुरंग ग्राम पंचायत में पदस्थ है. वर्तमान समय मे वेतन मान 30 हजार 300 रुपए है. भत्ता मिलाकर 44 हजार 488 रुपए हर महीना वेतन मिल रहा है. सचिव मनोज यादव की पत्नी का नाम संगीता यादवए बेटा लक्ष्य यादव व बेटी सौम्या यादव है.  खबर है कि  पंचायत कर्मी बनने के बाद मनोज यादव ने बड़ी मात्रा में आसपास के गांव में जमीन खरीदी है. इसके साथ ही लगभग 2 हजार स्क्वायर फिट में आलीशान मकान बना हुआ है. मामले की जांच कर रहे लोकायुक्त टीम के अधिकारियों का कहना है कि आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में शिकायत मिलने के बाद बम्हनी गांव में सचिव मनोज यादव के घर में जांच की गई है. लगभग 6 जमीन की रजिस्ट्री बरामद की गईं हैं. जो अलग-अलग नामों से खरीदी गई है. जो करीब 15 एकड़ है, इसके अलावा चार लाख रुपए के जेवर, पांच लाख रुपए का सामान, चार बैंक खातों की जानकारी मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-