स्कूल में 10 साल की छात्रा चटाई नहीं मोड़ सकी तो गुस्साए टीचर ने डंडे मारकर तोड़ दिया हाथ

स्कूल में 10 साल की छात्रा चटाई नहीं मोड़ सकी तो गुस्साए टीचर ने डंडे मारकर तोड़ दिया हाथ

प्रेषित समय :17:20:54 PM / Sun, Oct 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. राजस्थान के कोटा से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने एक 10 वर्षीय छात्रा के हाथ को सिर्फ इसलिए तोड़ दिया क्योंकि वह चटाई ठीक से नहीं मोड़ पा रही थी।

शनिवार को रामगंज मंडी के जुल्मी गांव में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में एक बच्ची ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से अपनी आपबीती सुनाई। बच्ची ने बताया कि उसके शिक्षक अब्दुल अजीज ने उसे चटाई बिछाने के लिए कहा था। जब वह चटाई ठीक से नहीं मोड़ पाई तो शिक्षक ने उसे डंडे से मारना शुरू कर दिया। इतनी पिटाई हुई कि बच्ची का हाथ टूट गया।
इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक अब्दुल अजीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। साथ ही शिक्षा विभाग ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस घटना पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की है और उन्होंने अधिकारियों को दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।  इस घटना ने समाज में रोष पैदा कर दिया है। लोग शिक्षक के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषी शिक्षक को कड़ी सजा दी जाए।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-