Prayagraj: महाकुंभ में बिना जांच नहीं मिलेगी एंट्री, कई देशों में युद्ध के हालात के तहत लिया गया फैसला

Prayagraj: महाकुंभ में बिना जांच नहीं मिलेगी एंट्री, कई देशों में युद्ध के हालात के तहत लिया गया फैसला

प्रेषित समय :15:44:55 PM / Mon, Oct 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

प्रयागराज. कई देशों में युद्ध के हालात के बीच वहां भारत विरोधी तत्वों की सक्रियता को देखते हुए प्रयागराज कुंभ के लिए सुरक्षा- व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सभी अंतरराज्यीय सीमाओं और अंतर्जनपदीय सीमाओं पर बिना चेकिंग किसी भी व्यक्ति और वाहन को प्रयागराज के भीतर प्रवेश नहीं कर करने दिया जाएगा. चेकिंग और फ्रिस्किंग के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी खुफिया एजेंसियों से मिले कई इनपुट के बाद सुरक्षा के ये पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बीते दिनों एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में संबंधित जोन, रेंज, जिलों, जीआरपी के अधिकारियों की मौजूदगी में तय किया गया कि मध्य प्रदेश के सतना एवं रीवा और अंतर जोनल सीमा के जिलों समेत वाराणसी, कानपुर, लखनऊ जोन के जिलों के बॉर्डर पर प्रत्येक व्यक्ति, वाहन, सामान की सघन जांच कराई जाए. प्रयागराज आने-जाने वाले प्रत्येक वाहन की निगरानी के साथ गश्त और चौकसी की जाए. प्रत्येक चेकिंग प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे.

सीमाओं पर बनेंगे होल्डिंग एरिया

महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाने को लेकर पड़ोसी जिलों की सीमाओं पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे. रेलवे स्टेशनों के पास भी होल्डिंग एरिया बनाए जाएंगे. मेला क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होने पर ही उनको प्रयागराज में प्रवेश करने दिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-