सूरत. दिवाली-छठ पर घर जाने वाले यात्रियों को प्रयागराज स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग तथा रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) कार्य के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
प्रयागराज की तरफ जाने वाले सूरत के करीब 10 हजार यात्री प्रभावित होंगे. साथ ही सूरत से प्रयागराज जाने वाले 1800 यात्रियों की यात्रा रद्द कर दी गई है, उनके टिकट का पैसा रिफंड किया जाएगा. जबकि 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा.
16 अक्टूबर की उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन, 18 अक्टूबर की गाजीपुर-उधना स्पेशल ट्रेन रद्द कर दी गई है. जबकि 16 अक्टूबर की हापा हापा-नाहरलगुन स्पेशल व 19 अक्टूबर की नाहरलगुन-हापा स्पेशल ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी. उधना-दानापुर, सूरत-सूबेदारगंज और अहमदाबाद-प्रयागराज ट्रेन से प्रयागराज जंक्शन जाने वाले 7000 यात्रियों की यात्रा छिवकी और फतेहपुर तक ही हो पाएगी, क्योंकि ये ट्रेनें प्रयागराज नहीं जाएंगी. प. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजिनेट की जाने वाली ट्रेनों की जानकारी दी.
निरस्त होने वाली ट्रेनें
16 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09061 उधना-गाजीपुर सिटी स्पेशल
18 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09062 गाजीपुर सिटी-उधना स्पेशल
16 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09525 हापा-नाहरलगुन स्पेशल
19 अक्टूबर की ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-हापा स्पेशल